- दिवाली को लेकर नगर निगम तैयार

- पिछले दिनों भारी बारिश और जलजमाव से कई इलाकों में नहीं जा रही थी गाडि़यां

PATNA(16Oct):

पटना नगर निगम ने जलजमाव की त्रासदी से उबरने और दिवाली के इंतजाम में जुट गया है। एक तरफ जहां जलजमाव वाले इलाकों में ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव किया गया है। वहीं अब सभी इलाकों में सफाई और डोर टू डोर गाडि़यां भी फिर से नजर आएंगी। जलजमाव के बाद जमी मिट्टी और गंदगी को न सिर्फ साफ किया जाएगा, बल्कि जहां तहां फैले कूड़े को समेटने के लिए 10 अतिरिक्त सफाईकर्मी भी बहाल किए जाएंगे।

मंगलवार से शुरू हुई है डोर टू डोर सेवा

जलजमाव के बाद मंगलवार से सभी इलाकों में डोर टू डोर कचरा गाडि़यां फिर से चलने लगी है। निगम आयुक्त खुद ही सफाई का जायजा ले रहे हैं। उनका कहना है कि शहर की सफाई व्यवस्था जल्दी ही पटरी पर आ जाएगी।