कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Farah Khan on Kanjus Person in Bollywood: नेटफ्लिक्स का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' फैंस का काफी फेवरेट है। कपिल शर्मा के इस शो में हर हफ्ते नए नए गेस्ट आते रहते हैं। रिसेंटली कपिल के इस शो में फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान आई थीं। उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी कपिल के इस शो में पहुंचे थे। दोनों के वहां पहुंचकर काफी मस्ती की और इंडस्ट्री की कई सारी पोल भी खोलीं।

कौन है इंडस्ट्री में सबसे कंजूस?
दरअसल, फराह और अनिल से बातचीत के दौरान कपिल ने उनसे पूछा कि, "अनिल और फराह में से ज्यादा कंजूस कौन है?" इसपर फराह ने जवाब दिया कि "हम दोनों काफी फ्री हैंडेड हैं। लेकिन मैं तुमको बता सकती हूं कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कंजूस कौन है। सिर्फ एक ही इंसान है चंकी पांडे। आई स्वेर, मेरा फोन लाओ, मैं उसे फोन करूंगी और 500 रुपये मांगूंगी।"

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

चंकी ने फराह को पहचानने से किया इंकार
इसके बाद फराह चंकी पांडे को कॉल करती हैं और लाउडस्पीकर पर लगा देती हैं। वहीं कपिल अपने बाइक को फोन के पास ले जाते हैं ताकि चंकी की आवाज सबको सुनाई दे। काॅल उठने के बाद फराह चंकी से कहती हैं कि, "सुनो मुझे 500 रुपए चाहिए।" जिसके बाद चंकी कहते हैं "तो एटीएम पर जाओ।" इसके बाद फराह कहती हैं कि "चंकी, कम से कम मुझे 50 रुपये तो दो।" जिसके जवाब में चंकी कहते हैं, " हैलो? कौन, क्या चाहिए?" चंकी के इस जवाब को सुनने के बाद कपिल शर्मा, अर्चना पूरण सिंह और अनिल कपूर जमकर हंसते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk