प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी बेली छुपाने के चक्कर में अक्सर वुमेन ढीले और ओवरसाइज कपड़े पहनने लगती हैं जो उन्हें और भी ज्यादा बल्की दिखाते हैं. प्रेग्नेंसी का मतलब ये नहीं कि फैशन से समझौता किया जाए. अपनी वॉर्डरोब में हल्के-फुल्के चेंजेस के जरिए आप दिख सकती हैं स्टाइलिश.

Clothes for pregnant ladies

Figure perfect clothes
Shirts and tops

लूज फिटिंग के टॉप आपको ज्यादा वाइड और ब्रॉड दिखाते हैं इसलिए अपनी फिटिंग के  अकॉर्डिंग ही शर्ट या टॉप पहनें. बस बॉडी हगिंग की जगह कम्फर्ट फिट चूज करें जो उठने-बैठने में कम्फर्टेबल हों.

Dressing tips for pregnant ladiesJeans
प्रेग्नेंसी के शुरुआती वक्त में जीन्स और ट्राउजर पहना जा सकता है. टाइट फिट की जगह स्ट्रेट फिट ट्राउजर लें. ये ध्यान रखें कि ये वेस्ट या हिप्स से बहुत टाइट ना हो.

Skirts
लांग मैक्सी स्कर्ट या पेंसिल स्कर्ट भी ठीक च्वॉइस है. इसमें भी ये ध्यान रखें कि ये वेस्ट पर ज्यादा टाइट ना हों.

One piece dresses  
ट्यूनिक्स और मैक्सी ड्रेस प्रेग्नेंसी के सबसे अच्छे आउटफिट ऑप्शंस हैं. इनकी लेंथ घुटने से ज्यादा ही रखें.

Colour selection  

डार्क कलर बॉडी को स्लिम दिखाते हैं. अपनी वॉर्डरोब में डार्क कलर के कपड़े शामिल करें. एक साथ बहुत सारे कलर कॉम्बिनेशंस ट्राई करने के बजाय एक ही कलर या उसी के लाइट और डार्क शेड के कॉम्बिनेशन में कपड़े सेलेक्ट करें. इससे बॉडी ज्यादा बल्की नहीं दिखेगी.

Layered clothing
केप, शॉल, स्कार्फ, पोंचू, जैकेट वगैरह को भी अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें. ये आपके मोनोटोन कपड़ों को कॉम्प्लिमेंट करेंगे. ये एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसे प्रेग्नेंसी से पहले, उसके दौरान और बाद में भी पहना जा सकता है.

Innerwear
सही इनरवियर चूज करें. बड़े साइज का ऑप्शन हमेशा अपने लिए तैयार रखें. प्रेग्नेंसी के दौरान साइज का चेंज होना नॉर्मल है इसलिए सही इनरवियर सेलेक्ट करना जरूरी है.

Groom yourself
प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन अपने आप ज्यादा ग्लो करने लगती है. इसके बावजूद ड्राइनेस जैसी प्रॉब्लम हो सकती हैं. अपना ब्यूटी रुटीन अप-टु-डेट रखें:

  • जब तक कम्फर्टेबल हों मैनिक्योर-पेडिक्योर करवाती रहें.
  • पार्लर में हैवी मसाज लेना अवॉयड कर सकती हैं मगर फुट मसाज आपको आराम देगी.
  • हेयर स्पा बेहिचक करवाया जा सकता है.
  • हेयर स्टाइलिंग का शेड्यूल भी जारी रखें.
  • फेस की क्लीनिंग भी करवाई जा सकती है.
  • आप फेशियल भी रेग्युलर्ली करवा सकती हैं.