AGRA: दीपोत्सव को लेकर नजर आ रहा था उत्साह, पावन त्योहार की लोग दे रहे थे एक दूसरे को बधाई। सिटी में यह नजार बुधवार को हर ओर देखने को मिला, जैसे-जैसे सूर्य ढला और रात की चादर फैलने लगी, तो रंग बिरंगी झिलमिलाती लाइटों ने पूरे शहर को रोशन कर दिया। लक्ष्मी गणेशजी के पूजन के बाद बच्चों के साथ युवाओं ने आतिशबाजी कर दीपों के इस पर्व को धूमधाम से मनाया।

हर घर दीपों से हुए रोशन

सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखाई दे रही थी, इस दिन की मान्यता है कि लक्ष्मी-गणेशजी का पूजन किया जाता है, जिसके चलते लोगों ने लक्ष्मी गणेशजी की मूर्तियां खरीदीं। शाम को घर में नई मूर्तियों को स्थापित किया गया, जिसके बाद शुभ मुहूर्त में कमल का फूल, रोली, चावल और विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न से लक्ष्मी-गणेश का पूजन किया गया। लोगों ने विघ्नहर्ता की सुख समृद्धि के लिए पूजा की, तो वहीं मां लक्ष्मी के आगमन के लिए दीपों से घर को रोशन कर दिया। इसके साथ ही घर को गेंदे के फूलों की माला से सजाया गया। पूजन के बाद लोग घरों से निकले, फोन पर बधाई देने का सिलसिला चला, तो वहीं पड़ोसियों से भी गिल शिकवे भूलकर दीपावली की बधाई दी। एक दूसरे के यहां मिष्ठान्न दिया गया और बधाई दी गई कि यह दीपावली उनके जीवन में सुख, संपत्ति और समृद्धि लेकर आए। उनके जीवन में कोई कष्ट न रहे। दीपोत्सव के अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई, बच्चों के साथ युवाओं में भी आतिशबाजी को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। गोल घूमती चकरी, तो कहीं रंग बिखेरती फुलझड़ी, रोशनी को घर-आंगन में भर देने वाली आतिशबाजी छुड़ाई।