ईरानी प्लेयर्स पर था दबाव

ईरान ने इससे पहले नाइजीरिया से गोलरहित ड्रा खेला था, जबकि अर्जेंटीना से वह 0-1 से हार गया था. इस तरह से उसके पास अगले दौर में पहुंचने की लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी जरूरी थी, लेकिन उसने फिर से रक्षात्मक रणनीति अपनाई जो टीम पर भारी पड़ी. दूारी तरु अर्जेंटीना औश्र नाइजीरिया से हारने के बाद बोस्निया के वास गंवाने के लिए कुछ नही था ओर उसने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया.

तीन गोल से जीता मैच

बोस्निया की तरफ से एडिन जेको ने 23वें मिनट, मिरालेम ने 59वें मिनट औश्र अवदिजा ने 83वें मिनट में गाल कर टीम को जीत दिलाई. ईरान की तरफ से एकमात्र गोल रजा गुचानजाद ने 82वें मिनट में किया. जेको ने मैच के 23वें मिनट में बोस्निया को बढ़त दिलाकर ईरान के खेमें में खलबली मचा दी. उन्होंने 20 गज की दूरी से किक मारकर उसे गोल में डाल दिया.

ईरान का वर्ल्ड कप में पहला गोल

ईरानी प्लेयर्स ने पिछले मैचों की तरह रक्षात्मक रवैया अपनाया और उसने अधिकतर जवाबी हमले किये. यही वजह रही कि गेद अधिकतर उसके पाले में घूमती रही. ईरान ने दूसरे हाफ में जरूर कुछ हमलावर तेवर दिखाये. आखिर में गुचानजाद ने ईरान की तरफ से इस विश्व कप का पहला गोल दागा.

inextlive from News Desk