फूट-फूट कर रोये ब्राजीली

ब्राजील की टीम को फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी ने करारी शिकस्त दी. बड़े उलटफेर से भरे पिछले 90 मिनटों के बाद पीली जर्सी वाले प्लेयर भावुकता कि चरम पर हैं. कोई फूट-फूट कर रो रहा है तो कोई घुटनों के बल प्रार्थना कर रहा है. हारे हुये ब्राजीली, जीते हुये जर्मन्स के कंधों पर सिर रखकर रो रहे हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2014 के पहले सेमीफाइनल खत्म होने के बाद मैदान पर कुछ ऐसा ही दृश्य था. जर्मनी ने ब्राजील को 7-1 से रौंदकर फाइनल में एंट्री मार ली.

नेमार की चोट पड़ गयी भारी

देर रात खेले गये मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुये जर्मनी ने ब्राजील को पूरे मैदान में कहीं भी टिकने नहीं दिया. पूरे मैच के दौरान जर्मनी की तरफ से एक के बाद एक गोल बरसते रहे और ब्राजील के प्लेयर बेबस खड़ रहे. जर्मनी की ओर से टोनी क्रूज और आंद्रे शरेल ने दो-दो गोल ठोंके. इससे पहले ब्राजील को वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार 1998 के फाइनल में मिली थी. जब फ्रांस ने उसे हराया था. अब ब्राजील की इस हार से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम की रीढ़ की हड्डी नेमार के घायल होने से कितना भारी खामियाजा भुगतना पड़ा.

40 मिनट में 5-0 की बढ़त

जर्मनी के खेल का अंदाजा दा बात से ही लगाया जा सकता है कि मैच के शुरूआती 40 मिनटों में वह 5-0 की बढ़त ले चुकी थी. मैच शुरू हाने के 11वें मिनट में ही जर्मनी के प्लेयर मुलर ने पहला गोल करते हुये स्कोर 1-0 कर दिया. इसके बाद मिरोस्लाव ने 23वें मिनट में दूसरा गोल करके ब्राजील को एक और झटका दे दिया. जर्मन के प्लेयर टोनी क्रूस ने 24वें और 26वें मिनट पर गोल दाग कर ब्राजील की हालत पस्त कर दी. इसके बाद समी खेदरा ने 29वें मिनट पर टीम की तरफ से लगातार पांचवा गोल करते हुये स्कोर 5-0 कर दिया. इस तरह जर्मनी ने 7 मिनट मे 4 गोल करते हुये ब्राजील की टीम और दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को चौंका दिया.

inextlive from News Desk