कानपुर। फुटबाॅल वर्ल्डकप को शुरु होने में अभी भले ही तीन साल हैं मगर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीमों के क्वाॅलीफिकेशन की प्रक्रिया जल्द शुुरु होने वाली है। भारत इस बार फीफा वर्ल्डकप में खेल पाएगा या नहीं, इसका फैसला वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर मैचों के बाद होगा। जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है। भारत का पहला मैच ओमान के खिलाफ गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होगा। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरु हो गई है।

सबसे महंगा टिकट है 200 रुपये का

भारत बनाम ओमान मैच के टिकट तीन कैटेगरी में बांटे गए हैं। इसमें सबसे महंगा टिकट 200 रुपये का है। वहीं दूसरा 100 रुपये का और सबसे सस्ता टिकट 50 रुपये का है। ये मैच गुवाहाटी के सबसे फेमस मैदान इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें यह मैदान भारतीय फुटबाॅल टीम के लिए काफी लकी रहा है। टीम इंडिया ने यहां लगातार दो जीत दर्ज की थी। पहली बार 2015 में भारत ने नेपाल को हराया था वहीं 2016 में लाओस को 6-1 से मात दी थी।


ऐसे खरीदें ऑनलाइन टिकट

भारत बनाम ओमान मैच की टिकट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके लिए दर्शक को बुक माॅय शो की वेबसाइट पर जाना होगा जहां आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार 50, 100 या 200 रुपये की टिकट ले सकते हैं। बता दें तीन साल से ज्यादा उम्र के बच्चों की भी टिकट लगेगी।

कतर में होगा अगला वर्ल्डकप

2022 में होने वाली फीफा वर्ल्डकप का आयोजन कतर में होगा। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। 28 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट के सभी मैच कतर और दोहा के कुल आठ मैदानों में खेले जाएंगे।

फ्रांस है डिफेंडिंग चैंपियन

फुटबाॅल जगत की सबसे मजबूत टीमों में शुमार फ्रांस फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन है। 2018 में आयोजित वर्ल्डकप में फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को हराकर अपना दूसरा विश्व कप जीता था। बता दें इस वर्ल्डकप में बेल्जियम तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर रहा था। ये टूर्नामेंट रूस में आयोजित किया गया था।

 

inextlive from News Desk