मिलन:

वर्ष 1945-46 में मशहूर निर्देशक नितिन बोस ने गुरू रवीन्द्र नाथ टैगोर के नौका डूबी उपन्यास पर फिल्म मिलन बनाई थी. इस फिल्म में अभिनेता दिलीप कुमार ने काम किया. यह दिलीप कुमार की भूमिका वाली पहली हिट फिल्म रही.

5 फिल्‍में जो गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की कृतियों पर बनी...

काबुलीवाला:

गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर रचनाओं में काबुलीवाला भी काफी उत्कृष्ट रचना रही. उनकी इस रचना पर निर्माता बिमलरॉय ने 1961 पर फिल्म काबुलीवाला बनाई थी. उनकी यह फिल्म काफी फेमस हुई. इस फिल्म का गाना, ऐ मेरे प्याये वतन ऐ मेरे बिछड़े वतन... आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है. इसमें काबुलीवाले को अपनी नन्हीं बच्ची को याद करते दिखाया गया है. फिल्म में अभिनेता बलराज साहनी का अभिनय काफी सराहनीय रहा.

5 फिल्‍में जो गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की कृतियों पर बनी...

उपहार:

रवीन्द्र नाथ टैगोर की रचना समाप्ित पर भी फिल्म बनी है. 1971 में रॉय सुधेंदु ने इस पर बनी फिल्म उपहार का निर्देशन किया था. इस फिल्म में अभिनेत्री जया बच्चन मुख्य भूमिका में रहीं. रवीन्द्र नाथ टैगोर की इस रचना मे रिश्ते की खूबसूरती और गहराई पर फोकस किया है.

5 फिल्‍में जो गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की कृतियों पर बनी...

नौका डूबी:

गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की रचनाओं में मुख्य रूप से रचना कशमकश काफी सराहनीय रही. करीब 4 साल पहले 2011 में  इस पर आधारित फिल्म "नौका डूबी"बनाई गई. इस फिल्म का निर्माण्ा बांग्ला फिल्मकार ऋतुपर्णो घोष ने किया है. फिल्म में राइमा व रिया सेन दोनों ही बहने मुख्य भूमिकाओं में हैं.

5 फिल्‍में जो गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की कृतियों पर बनी...

चार अध्याय:

रवींद्रनाथ के उपन्यास 'चार अध्याय' पर 1997 में फिल्म चार अध्याय बन चुकी है. इस उपन्यास में ब्रिटिश राज के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह की कमजोरी का बारीकी से जिक्र किया गया है. नंदिनी घोसाल और सुमंत चटटोपाध्याय अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन कुमार साहनी ने हिंदी में किया था.

5 फिल्‍में जो गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की कृतियों पर बनी...

Interesting News inextlive from Interesting News Desk