बेहतर कार्य का प्रदर्शन

देश के वर्तमान वित्त मंत्री एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह अपनी बेहतर कार्य प्रणाली की वजह से पूरे एशिया में सबसे ऊपर ग्राफ में पहुंच गए हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में लंदन की मशहूर मैगजीन इमर्जिंग मार्केट्स ने किया है। यह मैगजीन हर साल एक बेहतर वित्त मंत्री का चुनाव करती है। ऐसे में इस बार उसने इसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली को शामिल किया है। मैगजीन इमर्जिंग मार्केट्स ने ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ पुरस्कार के लिए उन्हें चुना है। मैगजीन का कहना है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले 18 महीनों में बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया है। हालांकि मैगजीन ने इसके साथ ही इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दिया है।

काफी प्रशंसनीय फैसले

मैगजीन का मानना है कि वित्त मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेहतर कार्य प्रदर्शन किया है। भारत की आर्थिक सफलता काफी तेजी से बढ़ी है। इस दौरान उन्होंने काफी प्रशंसनीय फैसले लिए है। ऐसे में उनको ये सम्मान पाने का हक बनता है। इसके पिछले साल इस मैगजीन ने भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर को ‘सैंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा था। इतना ही नहीं वर्ष 2010 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ‘फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ भी इस पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk