अलीगढ़ (उप्र) (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसने व्हाट्सएप पर एक वीडियो संदेश में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को धमकी दी है।स्टेशन हाउस अधिकारी, सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन, अमित कुमार का कहना है कि छर्रा से भाजपा विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने एसएसपी मुनिराज जी से शिकायत करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज कर व्हाट्सऐप पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो की जांच की जाए। इस वीडियो में एक अज्ञात युवक राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह को धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कल्याण सिंह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी

अमित कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी महासभा के अध्यक्ष ने भी एसएसपी को पत्र लिखकर युवा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। भाजपा विधायक ने वीडियो की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री से भी आग्रह किया है कि कल्याण सिंह के खिलाफ अत्यधिक अपमानजनक टिप्पणी की गई है। ऐसे में अब इस मामले में आरोपी युवक की पड़ताल की जा रही है। इसके लिए साइबर क्राइम टीम एक्टिव है।

National News inextlive from India News Desk