नई दिल्ली (पीटीआई)भारतीय रेलवे गुरुवार को 167 साल का हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि इतने वर्षों में पहली बार इसने जन्मदिन के मौके पर अपनी किसी भी यात्री ट्रेन को नहीं चलाया है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेनें इन दिनों यार्ड में बेकार खड़ी हैं। बता दें कि इस दिन 167 साल पहले, मुंबई से ठाणे जाने वाली देश की पहली यात्री ट्रेन शुरू हुई थी। पहली भारतीय रेलवे यात्री ट्रेन को 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई से नजदीकी ठाणे के लिए रवाना किया गया था। 1974 में, भारतीयों ने पहली बार ट्रेनों के बिना जीवन का अनुभव किया। दरअसल, मई 1974 में, रेलवे की हड़ताल के दौरान (जो लगभग तीन सप्ताह तक चली) ड्राइवर, स्टेशन मास्टर, गार्ड, ट्रैक स्टाफ और कई अन्य लोग चक्का जाम पर चले गए। उन्होंने वेतन वृद्धि व वर्किंग आवर की मांग को लेकर हड़ताल किया था।

वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया था हड़ताल

उस जमाने में रेलवे विभाग में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने वाले ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीटीआई को बताया, 'मैं उन समयों को विशद रूप से याद कर सकता हूं। मुझे याद है कि हमारे नेता जॉर्ज फर्नांडिस ने तत्कालीन रेल मंत्री के साथ लगभग सौदा कर लिया था, लेकिन जब उस सौदे को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास ले जाया गया तो उसे खारिज कर दिया गया। फर्नांडिस को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था। कार्यकर्ता उस समय बहुत कुछ कर गए थे। लेकिन वे दिन थे कि नाराज श्रमिकों ने काम करने से इनकार कर दिया था और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए बहुत जोखिम लिया था। हालाँकि, इस बार की तरह, चार दशक पहले भी आवश्यक आपूर्ति करने वाली मालगाड़ियां चलाई जाती थीं और यूनियनों ने कुछ यात्री रेलगाड़ियों को हावड़ा से दिल्ली के लिए कालका मेल जैसे ट्रंक मार्गों पर चलने देने पर सहमति व्यक्त की थी।

रेल मंत्रालय ने किया ट्वीट

गुरुवार को रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर रेलवे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आज से 167 साल पहले मुंबई से ठाणे जाने वाली पहली पैसेंजर ट्रेन को चलाया गया। इस वक्त सेवाओं को आपकी सुरक्षा के लिए रोक दिया गया है। घर के अंदर रहें और देश को विजयी बनाएं।' कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण रेलवे ने 25 मार्च से 3 मई तक सभी यात्री सेवाओं को निलंबित कर दिया है। रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली लगभग 15,523 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें 9,000 यात्री ट्रेनें और 3,000 मेल एक्सप्रेस सेवाएं शामिल हैं, जिन्हें प्रतिदिन चलाया जाता है।

National News inextlive from India News Desk