भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी

गश्ती दल पर जिस समय पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम ने घात लगाकर हमला किया, उसी समय पाकिस्तानी चौकियों से भी भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी हुई. सोमवार की रात को 11 बजे से लेकर आज तड़के ढाई बजे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. इस बीच, गश्ती दल पर हमले की सूचना मिलते ही पास के चौकी से अन्य जवानों के घटनास्थल पर पहुंचते ही पाकिस्तानी सेना का बैट दस्ता वापस भाग गया.

सीएम ने ट्वीट कर जताई है शहीदों के प्रति संवेदना

जवाबी फायर में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की सूचना है. लेकिन अधिकारिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि बीते साल भी पुंछ में पाकिस्तानी सैनिक एलओसी के इस तरफ आकर एक सैन्य गश्ती दल के दो जवानों को मौत के घाट उतार उनके सिर अपने साथ ले गए थे.

National News inextlive from India News Desk