तुरंत पाइये अलर्ट
फ्लिपकार्ट ने सोमवार को इस नये एप को लॉन्च किया है. इस एप में आपको नया और यूनिक यूजर इंटरफेस मिलेगा. इसके अलावा इस नये एप के फीचर्स पर गौर करें तो इसमें आपको स्मार्ट सर्च, मोड ऑफ पेमेंट च्वॉइस और पर्सनलाइज्ड अलर्ट भी मिलेगा. आपको बताते चलें कि फ्लिपकार्ट ने एक स्टेटमेंट जारी करके इसके फीचर्स की जानकारी दी है.

पुश नोटिफिकेशन को करेगा सपोर्ट
कंपनी का यह नया एप पुश नोटिफिकेशन को भी सपोर्ट करेगा. हालांकि जहां तक अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट आने वाले समय में इस एप पर अपने प्रोडक्ट से जुडी भी इंफार्मेशन देगा. जैसे कि आपने फ्लिपकार्ट पर कुछ ऑर्डर किया है, तो यह एप ऑर्डर ट्रैकिंग, प्राइस ड्रॉप नोटिफिकेशन और पर्सनलाइज्ड नोटिफिकेशन की जानकारी तुरंत देगा. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने एंड्रायड वियरेबल डिवाइस के लिये कोई एप लॉन्च किया है. फिलहाल फ्लिपकार्ट में गार्मिन, मोटोरोला और मार्टिन कंपनियों की स्मार्टवांच उपलब्ध हैं. कंपनी का कहना है कि यूजर इन तीनों डिवाइस पर हमारे नये एप को एक्सेस कर सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk