कई इलाकों में भरा पानी
इस क्रम में श्रीनगर शहर के कई इलाकों में पानी भर चुका है. आज सोमवार को भी घाटी के कई इलाकों में लगातार बारिश जारी है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ के आला अधिकारियों की एक टीम को श्रीनगर भेज दिया है. इस टीम के साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी साथ पहुंचे हैं. टीम यहां हालात का जायजा लेकर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी. मुख्तार अब्बास नकवी इस टीम के साथ दोपहर 12.30 बजे श्रीनगर पहुंच जाएंगे.

पुल टूटने से फंसे काफी लोग
खबर है कि बड़गाम में एक पुल टूट जाने के कारण करीब दो हजार लोग वहां फंस गए हैं. इसी के साथ पुंछ और राजौरी में भी काफी पानी भर चुका है. जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद भी रविवार रात को ही श्रीनगर पहुंच गए थे. सोमवार व मंगलवार को होने वाले वाली स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने बीते साल आई बाढ़ से सबक लेते हुए इस बार कंट्रोल रूम भी बनवा दिए हैं. ये कंट्रोल रूम 24 घंटे हालात पर बराबर नजर रखेंगे. इसके अलावा अगले 48 घंटे तक खतरा बना रहने की चेतावनी भी दे दी गई है.

मौसम विभाग ने दी जानकारी
दूसरी ओर, एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने जानकारी दी है कि फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वो तैयार हैं और एनडीआरएफ की चार टीमों को इसको लेकर तैयार रखा गया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने भी कहा है कि अगले सात दिन घाटी के लिए खतरनाक हो सकते हैं. पहाड़ी राज्यों को इस हफ्ते काफी सतर्क रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन राज्यों में अगले दो दिन तक तेज बारिश हो सकती है. उसके बाद दो दिन हल्की बारिश होगी. इसके बाद फिर तेज बारिश होने की आशंका है. विभाग की ओर से बताया गया कि बाढ़ का खतरा तो नहीं है, लेकिन हिमस्खन को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मांगी गई सेना की मदद
मुख्यमंत्री सईद ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर यहां सेना से मदद की अपील की है. गौरतलब है कि सेना ने पिछले साल सितंबर मे आई बाढ़ से निपटने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही अहतियात के तौर पर श्रीनगर और पुलवामा में नदी के किनारे रह रहे लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा गया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk