1 . महिलाएं और किसान न करें चिंता

सबसे पहले उन्होंने उन महिलाओं की चिंता को खत्म किया जो बचत के पैसे जमा कर-कर के बड़ा बैलेंस खड़ा कर चुकी थीं। उन्होंने साफ किया कि किसान और महिलाएं अपने पैसों को लेकर बिल्कुल चिंता न करें। वे बिना किसी चिंता के इन पैसों को बैंक में जमा कर सकते हैं। उनसे 25, 30 या 50 हजार के लिए कोई पूछताछ नहीं होगी। इनके साथ जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं वो 2.5 लाख लिमिट तक रकम जमा कर सकते हैं।

2 . बैंकों में जमा अपने नोटों को लेकर रहें बेफिक्र

कई लोगों को डर है कि बैंकों में जमा उनके नोट वापस होंगे भी या नहीं। इस चिंता का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास भी लीगल मनी है वो बेफिक्र रहें। उन्हें कोई नुकसान नहीं होने वाला। उनकी रकम को नए 2000 और 500 के नोटों में जल्द बदल दिया जाएगा। लोगों की भीड़ को देखते हुए बैंक में एकस्ट्रा काउंटर भी खोलने के आदेश दिए गए हैं।

पढ़ें इसे भी : 500 और 1000 के नोट बंद होने पर 5 फायदे और नुकसान

3 . काले धन पर मिलेगा छूट

अरुण जेटली ने काले धन पर छूट की बात पर जवाब दिया कि अब छूट का समय बीत गया। उन्होंने कहा कि ये आम माफी योजना नहीं है। ऐसे में आपको सोर्स का खुलासा जरूर करना पड़ेगा। इनके इनकम टैक्स स्लैब को देखते हुए टैक्स वसूला जाएगा और जुर्माना भी लिया जाएगा। इसके अलावा इससे भी ज्यादा बड़ी गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई भी होगी।

500 और 1000 के नोटों के हर सवाल का जवाब,वित्‍त मंत्री की जुबानी

4 . घर में अगर है शादी तो

ये मौसम है सहालग का। ऐसे में अगर आपके घर में भी शादी है तो और लोगों की तरह आपको भी टेंट वालों, बैंड वाले और कैटरर वगैरह को पैसे देने होंगे। अब क्या किया जाए। इसपर वित्त मंत्री का कहना है कि ऐसे मामलों में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बड़ी खरीददारी आप कार्ड पेमेंट से कर सकते हैं। इसके अलावा रही बात टेंट, बैंड और केटरर वालों की तो जल्द ही ये लोग भी चेक लेने लगेंगे।

पढ़ें इसे भी : 2000 और 500 के नये नोट के बारे में ये बातें नही जानते होंगे आप

5 . तो क्या 2000 के नोट से रुकेगा काला धन

करेंसी को बदलने के पीछे कारण बताया गया था कि काले धन पर लगाम लगाने के लिए ऐसा किया गया था। वहीं एक सवाल उठना लाजमी है कि जब 1000 रुपये के नोट को कालाधन रोकने के नाम पर बंद किया गया तो क्या 2000 रुपये के नोट मार्केट में आने के बाद कालाधन कैसे रुकेगा।

6 . एटीएम से एक दिन में 2000 रुपये से ज्यादा निकालने हो तो...

एटीएम से सिर्फ 2000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं। इसपर वित्त मंत्री ने कहा कि इससे ज्यादा रकम की जरूरत हो तो चेक या विथड्रॉल फॉर्म से पैसे निकाले जा सकते हैं। ऐसा करके एक दिन में 10 हजार रुपये और एक हफ्ते में 20 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं।

Business Newsinextlive fromBusiness News Desk

Business News inextlive from Business News Desk