नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित एक पत्र में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने रविवार को अपने पत्र में लिखा, कृपया इसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मेरा इस्तीफा मान लें। इसके बाद, उन्होंने अपने ट्विटर बायो में खुद को पूर्व संसद सदस्य, लोकसभा, पूर्व सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, और पूर्व अध्यक्ष, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के रूप में मेंशन किया है। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने महिला कांग्रेस और प्रवक्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़े।

तीन दशक लंबे अपने कांग्रेस करियर का जिक्र किया
सुष्मिता देव ने इस मामले में तीन दशक लंबे अपने कांग्रेस करियर का जिक्र किया है। असम के सिलचर से कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि मैं पार्टी, उसके सभी नेताओं, सदस्यों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं जो मेरी यादगार यात्रा का हिस्सा रहे हैं। वहीं सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवा नेताओं के पार्टी छोड़ कर जाने के बीच पार्टी को मजबूत बनाने के प्रयासों लिए आरोप हम पुराने बुजुर्गों पर लग रहे हैं ।

National News inextlive from India News Desk