कानपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शुक्रवार को बीजेपी ज्वाॅइन कर ली है। गंभीर ने दिल्ली में एक सादे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा- 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहा हूं। इससे जुड़ने का अवसर पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'


इसलिए आए बीजेपी में
बीजेपी में शामिल होने के बाद गंभीर ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी। यही नहीं गंभीर ने भाजपा में शामिल होने की असल वजह भी बताई। गंभीर लिखते हैं, 'मैंने बीजेपी इसलिए ज्वाॅइन की है ताकि अच्छे मकसद और ईमानदारी से देशर सेवा कर सकूं। मैं आशा करता हूं इसके जरिए मैं लोगों की भलाई के लिए कई काम कर पाउंगा।'
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के भाजपा ज्वाॅइन करने की ये है वजह,अब हुआ खुलासा
राजनीति में क्रिकेटरों की लंबी लाइन
राजनीति में आने वाले गौतम गंभीर पहले भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं। इनसे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी, नवजोत सिंह सिद्धू, मनोज प्रभाकर, विनोद कांबली, चेतन चौहान, मुहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद, प्रवीण कुमार, लक्ष्मी रतन शुक्ला और मुहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। इसमें सिद्धू, चेतन, लक्ष्मी रतन शुक्ला, अजहर और कीर्ति ने सत्ता सुख भी भोगा।

IPL 12 में खेलने के लिए धोनी को मिल रहे इतने रुपये

जानें कब से टेस्ट में नाम और नंबर वाली जर्सी पहनेंगे क्रिकेटर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk