हैदराबाद (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गुरुवार को महाराष्ट्र की एक ट्रैवल एजेंसी द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों से इनकार किया और धमकी दी कि वह 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, 'यह एफआईआर सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए की गई है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आरोप निराधार हैं।' अजहर जोकि अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि वह जल्द ही अपने वकील से सलाह लेंगे और एफआईआर दर्ज करने वालों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाएंगे।



जानें क्या है पूरा मामला
बता दें अजहरुद्दीन और दो अन्य के खिलाफ बुधवार को औरंगाबाद में एक स्थानीय ट्रैवल एजेंट को लगभग 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। यह शिकायत शहाब वाई मोहम्मद द्वारा दर्ज की गई थी।जो दानिश टूर एंड ट्रैवल्स के मालिक हैं। सिटी चौक पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी एडी नागरे ने आईएएनएस को बताया, कि हमने मुजीब खान (औरंगाबाद), सुदेश अविकल (केरल), मोहम्मद अजहरुद्दीन (हैदराबाद) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच चल रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार, 9 से 12 नवंबर, 2019 के बीच अविकल ने कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट बुक किए और अजहरुद्दीन के निजी सचिव मुजीब ने टिकट शुल्क का भुगतान करने का वादा किया। मगर उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया था, ऐसे में वह पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk