इस हमले में उनकी पांच साल की बेटी घायल हो गई. उसे अस्पताल में दाख़िल कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक़ उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है. हत्या की यह वारदात वेलेंसिया से प्यूर्तो काबेलो जाने वाली सड़क पर हुई.

डकैती की कोशिश

मोनिका स्पीयर को साल 2004 में मिस  वेनेज़ुएला चुना गया था. उन्होंने कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया था. पुलिस का मानना है कि दोनों डकैती की असफल कोशिश के शिकार हुए.

"इस तरह का काम करने वालों, जो जीने का अधिकार रखने वाले सभ्य महिला-पुरुषों की हत्या करते हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"

-निकोलस मादुरो, राष्ट्रपति, वेनेजुएला

वेनेज़ुएला की खोजी पुलिस के प्रमुख जोस ग्रेगैरियो सेरिलटा ने कहा कि स्पीयर और उनके पति रात में मेरिडा शहर से राजधानी काराकस जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार किसी धारदार वस्तु की चपेट में आ गई. इससे उनकी कार के दो पहिए पंचर हो गए.

'ई1 यूनिवर्सल न्यूसपेपर' की एक ख़बर के मुताबिक़ इस दंपति और उनकी बेटी ने करीब 45 मिनट तक ब्रेकडाउन सहायता का इंतज़ार किया.

जब उनकी कार वहां से ले जाई जा रही थी तो पाँच लोगों के एक समूह ने उन्हें रुकने के लिए कहा.

इसके बाद यह दंपति और उनकी बेटी कार के पिछले हिस्से में जाकर छिप गए. लेकिन उस गिरोह ने उन्हें गोली मार दी.

स्पीयर और बेरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी माया को पैर में गोली लगी है.

ब्रितानी नागरिक

शुरुआती ख़बरों में कहा गया था कि बेरी आयरलैंड के नागरिक हैं. लेकिन बाद में ब्रितानी विदेश विभाग ने यह साफ़ किया कि वे ब्रितानी नागरिक हैं, जो बचपन में ही वेनेज़ुएला आ गए थे.

यह दंपति अमरीका में रहती थी और छुट्टियां मनाने वेनेज़ुएला आई हुई थी.

वेनेज़ुएला में हत्या की दर दुनिया में सबसे अधिक है. सशस्त्र डकैती और अपहरण यहाँ के लिए असामान्य बात नहीं है. लेकिन स्पीयर की हत्या का देश पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा.

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश के लोगों से वादा किया है कि वेनेज़ुएला के लोगों पर हमला करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा.

अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा,'' संदिग्धों ने जो क्रूरता दिखाई है, उसका हम मूल्यांकन कर रहे हैं. हिंसा एक ऐसी बुराई है, जो हममें है. ''

उन्होंने कहा, ''इस तरह का काम करने वालों, जो जीने का अधिकार रखने वाले सभ्य महिला-पुरुषों की हत्या करते हैं, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ''

विपक्ष के नेता और राष्ट्रपति चुनाव में हार का सामना करने वाले हेनरिक कैप्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट्स पर हिंसा के ख़िलाफ़ देशव्यापी अभियान चलाने के अपील की है.

उन्होंने लिखा है,''निकोलस मादुरो, मैं आपसे अपील करता हूँ कि हमें अपने गंभीर मतभेदों को दरकिनार कर एक गुट के रूप में सुरक्षा की कमी के ख़िलाफ़ लड़ाई छेड़ें, ''

इसके कुछ घंटे बाद मादुरो ने कैप्रिल्स को आज होने वाली सभी राज्य सरकारों और देश के सभी 79 नगर पालिकाओं के मेयरों की आपातकालीन बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

International News inextlive from World News Desk