प्रदर्शनकारी राजधानी काहिरा स्थित तहरीर चौक पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सेना ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान राजधानी काहिरा के मध्यवर्ती हिस्से में भारी गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनी गईं और सेना ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आँसू गैस का प्रयोग किया.

सरकारी टेलीविजन ने खबर दी है कि उत्तरी शर्किया जिले और गीजा के पूर्वी हिस्से के अलावा बंदरगाह शहर अलेक्जेंड्रिया में भी झड़पें हुई हैं.

इसके अलावा मोर्सी समर्थकों और सेना समर्थक आम नागरिकों के बीच भी झड़पों की खबर है.

मौत

गत जुलाई महीने से अब तक हुए प्रदर्शनों में मिस्र में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.

इन दो महीनों में मुस्लिम ब्रदरहुड के हजारों सदस्यों को हिरासत में भी लिया जा चुका है.

अधिकारी इन झड़पों को आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई का नाम दे रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सरकारी सैनिकों ने मोर्सी समर्थकों पर उस वक्त आँसू गैस के गोले छोड़े जब वे लोग तहरीर चौक की ओर रवाना हो रहे थे.

International News inextlive from World News Desk