औरंगाबाद (पीटीआई)। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, औरंगाबाद जिले में एक मालगाड़ी के नीचे आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मध्य प्रदेश लौट रहे थे। हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ। बताया जा रहा कि ये सभी मजदूर रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल घर जा रहे थे। थकान के बाद सभी पटरी पर सो गए और मालगाड़ी आने से इन सभी की मौत हो गई।

सीएम ने 5 लाख रुपये देने का किया एलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को औरंगाबाद ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएम कार्यालय ने कहा, "करमद (औरंगाबाद) ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।" शुक्रवार को दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने जालना और औरंगाबाद के बीच एक मालगाड़ी गुजरने से 16 प्रवासी मजदूरों के मौत की पुष्टि की। साथ ही उन्होंने बताया कि, पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को औरंगाबाद के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। औरंगाबाद जिले के करमाड़ थाना क्षेत्र में दक्षिण मध्य रेलवे के नांदेड़ डिवीजन में से हादसा आज सुबह हुआ।

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी

कोरोना के चलते कई राज्यों में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन चलाई गई है। जो मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हैं उन्हें घर वापस लाने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। हालांकि औरंगाबाद में इस तरह का हादसा होना काफी हैरान करता है। ये मजदूर पैदल अपने घर जा रहे थे, जिसके बाद रेलवे ट्रैक पर उनके साथ यह हादसा हो गया।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा फैला कोरोना

देश में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है। यहां अब तक 16,758 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद गुजरात में 6,625 कोरोना वायरस के मरीज दर्ज हुए हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 5,532 मामले अब तक सामने आए हैं। दिल्ली में भी कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढती जा रही है। यहां पर 24 घंटे में 428 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की यहां यह सबसे बड़ी संख्या है।

National News inextlive from India News Desk