ऐसी है जानकारी
अगले 10 सालों में एप्पल के आईफोन बनाने वाली यह कंपनी सेमीकंडक्टर्स के लिए 10 फैब्स को भी लगाने की सिरे से योजना तैयार कर रही है। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से एक या इससे ज्यादा डेटा सेंटर भी खोल सकती है। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति ने इस बात की जानकारी दी कि दुनिया की यह सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी अपने कुछ प्लांट्स और डेटा सेंटर को लेकर अडाणीग्रुप को भी पार्टनर बना सकती है।

अडाणीग्रुप और फॉक्सकॉन हो सकते हैं पार्टनर
इस रिश्ते को लेकर ये बताया गया कि अडाणीग्रुप और फॉक्सकॉन दोनों मिलकर एक दमदार और लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप बनाने में लगे हुए हैं। ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन टेरी गोउ ने सोमवार रात भारत की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सरकारी अधिकारियों को प्रेजेंटेशन दिया। उनका ये प्रेजेंटेशन करीब ढाई घंटे  चला। इतना ही नहीं इससे पहले तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डिनर मीटिंग भी की थी। इसके बाद मंगलवार को उन्होंने टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद संग बैठक की। यहां उन्होंने मिनिस्टर रविशंकर को इंडिया के बारे में कंपनी की योजनाओं की जानकारी भी दी। प्रेजेटेंशन के बारे में बताया गया कि कंपनी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर से लेकर एंसिलरी यूनिट्स तक देश में एक पूरा ईकोसिस्टम तैयार करेगी।

ये होंगे प्लांट्स
ग्रुप की ओर से लगाए जाने वाले प्लांट्स के बारे में बताया गया है कि इनमें मोबाइल डिवाइसेज, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, बैटरियां व अन्य जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाए जाएंगे। इस पूरे मामले की जानकारी रखने वाले एक टॉप ऑफिशल ने ईटी ने जानकारी दी है कि इसके तहत यह टेक्नोलॉजी ग्रुप यहां करीब 40 करोड़ हैंडसेट्स को तैयार करने की योजना भी तैयार कर रहा है। इनमें से आधे हैंडसेट भारतीय बाजार के लिए होंगे। बाकी के अन्य मिडल ईस्ट के लिए। इनके अलावा कुछ अफ्रीका और कुछ रूस को निर्यात करने के लिए बनाए जाएंगे।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk