नई दिल्ली (पीटीआई)। आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन के वीडियो बुधवार को तिहाड़ जेल से सामने आए हैं। इसमें वह अपनी सेल में कच्ची सब्जियां और फल खाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, कथित वीडियो 13 सितंबर और 1 अक्टूबर के हैं। कुछ दिनों पहले सत्येंद्र जैन ने शहर की एक अदालत में आरोप लगाया था कि उन्हें उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कच्चा भोजन नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को जैन की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा था। याचिका में तिहाड़ के अधिकारियों को उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार फल, सूखे मेवे और खजूर जैसी चीजें उपलब्ध कराने का निर्देश देने की मांग की गई थी, क्योंकि वह उपवास कर रहे थे।

सत्येंद्र जैन का दावा 28 किलो कम हुआ

सोमवार को दायर याचिका में दावा किया गया है कि जेल प्रशासन ने पिछले 12 दिनों से उन्हें अपने धर्म के तहत खाया जाने वाला भोजन देना बंद कर दिया था। सूत्रों ने कहा तिहाड़ में सत्येंद्र जैन के सेल के सीसीटीवी फुटेज उनके दावों को नकारते हैं। उन्हें अपनी पसंद का खाना मिल रहा है, जिसमें फल और मेवे शामिल हैं, जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन के वकीलों के इस दावे के विपरीत कि जेल में रहने के दौरान उनका वजन 28 किलो कम हुआ, उनका वजन 8 किलो बढ़ा है।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए थे गिरफ्तार

इससे पहले सत्येंद्र जैन की ओर से सूत्रों ने दावा किया था कि जेल अधिकारियों द्वारा जेल में रहने के दौरान उन्हें फल और सब्जियां देना बंद करने से वजन कम हो गया था। मई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए जैन द्वारा अदालत में दायर याचिका के अनुसार वह पिछले छह महीनों से फलों, सब्जियों, बीजों और सूखे मेवों या खजूर पर जीवित हैं। वह सभी कैदियों के लिए उपलब्ध राशन के अपने कोटे से इन्हें खरीद रहा था। आवेदन में कहा गया है कि सत्येंद्र जैन 'जैन धर्म के कट्टर अनुयायी' हैं।

जेल में मसाज कराने का वीडियो वायरल

इस हफ्ते की शुरुआत में जेल की अपनी सेल में सत्येंद्र जैन के मसाज कराने के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। वीडियो में वह अपने सेल में पीठ, पैर और सिर की मालिश करवाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी दी जा रही है। सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाला कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है बल्कि तिहाड़ में बंद दुष्कर्म का आरोपी है।

National News inextlive from India News Desk