कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Rule Change From 1st June: मई का महीना खत्म होने में सिर्फ तीन दिन ही बचे हुए हैं, ऐसे में अगले महीने जून की शुरुआत होते ही कुछ नियम आपकी जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं। जिसमें हर बार की तरह LPG Cylinder Price से लेकर Credit Card Rule में कुछ बदलाव होने वाले हैं, जो आपके बजट को बिगाड़ सकता है। इसके अलावा कंपनियों की तरफ से पीएनजी, सीएनजी और एटीएफ के दामों में भी बदलाव किये जाएंगे। जिनके बारे हम आपको डिटेल में बताएंगे।

LPG सिलेंडर के दाम
एलपीजी सिलेंडर के नए रेट 1 जून 2024 को सुबह 6 बजे जारी किए जा सकते हैं। कुछ समय में जहां पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कई बदलाव किये। वहीं घरेलु 14 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर न तो सस्ता हुआ और न ही मंहगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को चुनाव खत्म होने से पहले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कुछ चेंज होने की उम्मीद है।

ATF और CNG-PNG के रेट
LPG Cylinder की कीमतों के अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और (CNG),(PNG) दामों को घोषित करती है। ऐसे में माना जा सकता है कि 1 जून को इसकी नई कीमतें सामने आ सकती है। हालांकि, इससे पहले एटीएफ की कीमतों में अप्रैल महीने में कटौती की गई थी।

SBI क्रेडिट कार्ड के नियम
SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में 1 जून 2024 को बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। SBI कार्ड के मुताबिक जून से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं किए जाएंगे। इसमें स्टेट बैंक के ऑरम, SBI कार्ड एलिट एडवांटेज और एबीआई कार्ड पल्स, सिम्पली क्लिक SBI कार्ड, सिम्पली क्लिक एडवांटेज और SBI कार्ड प्राइम समेत अन्य शामिल हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी टेस्ट शुरू होने जा रहे हैं। इसके पहले ये टेस्ट सिर्फ RTO की तरफ से सरकारी सेंटर में होते थे। जिसके लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी लाइसेंस का आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट होगा, जिसके ठीक बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, ये टेस्ट प्रक्रिया उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगी जहां आरटीओ द्वारा मान्यता प्राप्त होगी। इसी के साथ अगर कोई 18 साल से कम उम्र के नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पाये गये तो उन पर फिर 25000 रुपये का जुर्माना लगेगा साथ में 25 साल तक लाइसेंस भी इश्यू नहीं किया जाएगा ।

आधार कार्ड फ्री अपडेट
यह बदलाव जून की 14 तारीख से शुरू होने वाला है, जिसमें UIDAI ने Aadhaar Card को फ्री में अपडेट करने वाली डेडलाइन को 14 जून तक बढ़ा दिया। इसके पहले भी इस डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में आधार कार्ड होल्डर्स के पास इसे फ्री में अपडेट कराने के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है। क्योंकि, इसकी डेडलाइन और आगे बढ़ाए जाने की संभावना कम है। 14 तारीख के बाद आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र जाकर 50 रुपये का चार्ज प्रति अपडेट पर देना होगा।

Business News inextlive from Business News Desk