15 दिन का समय

योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि का आटा नूडल्स विवादों में फंस गया है। रामदेव पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से बिना प्रमाणित कराए नूडल्स बाजार में उतारे हैं। सूत्रों का कहना है कि ऐसे में अब उन्हें एफएसएसएआई ने नोटिस दिया है। जिसमें उनसे पूछा गया है कि बिना एफएसएसएआई की मंजूरी के उन्होंने ये नूडल्स कैसे बनाए हैं। इतना ही एफएसएसएआई ने एक नोटिस इंस्टैंट नूडल्स बनाने वाली हरिद्वार की आकाश योग हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन को भी भेजा है। ऐसे में बाबा रामदेव को इस नोटिस का जवाब देने के लिए कुल 15 दिन का समय दिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी भी बाबा रामदेव का कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। उनके आटा नूडल्स पूरी तरह से सेफ हैं और वह पूरे वैध तरीके बनाए गए है। यह सब उनके प्रोडक्ट को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

लाइसेंस और प्रोडक्ट अप्रूवल

बताते चलें कि पतंजलि आयुर्वेद द्वारा पिछले दिनों बाजार में 'पतंजलि आटा नूडल्स लॉन्च की गई थी। जिसे लेकर कहा गया था कि यह भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के द्वारा प्रमाणित नहीं की गई है। ऐसे में इसका विरोध बढ़ता जा रहा था। ऐसे में रामदेव शुरू से कहते आ रहे हैं कि पतंजलि आटा नूडल्स की सभी यूनिट्स के लिए लाइसेंस और प्रोडक्ट अप्रूवल लिया गया है। इसके अलावा प्रोडक्ट की बिक्री के लिए एफएसएसएआई की अनुमति भी ली गई है। यह समस्या किसी गलत फहमी से हो गई है। पैकेट पर एफएसएसएआई का लाइसेंस नंबर लिखा हुआ है। बताते चलें कि योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि साल भर के अंदर पांच नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों की स्थापना करेगी। जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk