इंटर्नेशनल एड्यूकेशन कंपनी AcrossWorld ने दिल्ली बेस्ड कंपनी Go-Tech के साथ मिलकर लेटेस्ट टैबलेट ATab लांच किया है.ATab A Tab7-inch एडवांस्ड टच स्क्रीन का एंड्रोइड टैबलेट है. इसके अलावा इसमें 1.1 GHz प्रोसेसर, 2GB इनबिल्ट मेमोरी जिसे आप 16 GB तक बढ़ा सकते हैं, वाइ फाइ और एक्सटर्नल 3G USB डॉन्गल है.

स्टूडेंट्स के लिए खास अट्रैक्शन है एड्यूकेशन टेकनॉलोजी प्लेटफार्म ‘EducationBridge’ का 3 साल का फ्री एक्सेस. Open source नाम के सॉफ्टवेयर की मदद से अकादमिक इंस्टिट्यूशन्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स कई रिसोर्सेस का कई तरह का एड्यूकेशनल कंटेट एक्सेस कर सकेंगे.

ये टैबलेट Aakash के बराबर सस्ता तो नहीं है पर AcrossWorld के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव का कहना है कि ATab इंडियन स्टूडेंट्स को वर्लड क्लास एड्यूकेशन अवेलबल करवाएगा. कंपनी ऑफिशियल्स ने बताया कि दिल्ली, कानपुर, इलाहाबाद, राउरकेला, गजरौला के कई स्कूल्स और कॉलेजेस  इस टैबलेट को खरीदने में इंट्रेसटेड हैं.