माइक्रोमैक्स ने अपनी ‘फनबुक’ सीरीज में एक नया टैब लॉन्च किया है. 3जी सपोर्ट करने वाला यह वाइस-कॉलिंग ‘फनबुक एचडी पी580’ ऑनलाइन स्टोर्स पर 11,999 रुपए में अवेलेबल है. 7.8 इंच का डिसप्ले रखने वाला यह माइक्रोमैक्स का पहला टैबलेट है. यह टैब एंड्रॉएड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है, हालांकि अभी इसके चिपसेट के बारे में पता नहीं चल सका है पर यह काफी हद तक ‘कैनवास टैब पी650’ में लगी मीडियाटेक चिपसेट जैसी ही होगी. इसकी रैम 1जीबी है. इस टैब को जो चीज अलग बनाती है वह है वाइस-कॉलिंग और 3जी सपोर्ट. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस और वाई-फाई दिया गया है. इसकी ऑनबोर्ड मेमोरी 8जीबी है जिसे 32जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 5एमपी और फ्रंट कैमरा 2एमपी का है. 3600एमएएच की इसकी बैट्री अच्छा सपोर्ट प्रोवाइड कर सकती है.

Technology News inextlive from Technology News Desk