साइकिल को कर दिया लंबा

गंगाराम की साइकिल लगेज रखने के मामले में कार की बराबरी कर सकती है। एक कार की डिग्गी में जितना लगेज आता है, उतना वह अपनी साइकिल पर लाद सकते हैं। यही नहीं उनकी साइकिल में बनाई गई डिग्गी बरसात में सामान को सेफ रखती है। गंगाराम की यह साइकिल नॉर्मल साइकिल से लेंथ में दस इंच लंबी है। इसकी खासियत यह है कि इस पर सामान रखने के साथ आराम से बैठा भी जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे भी सामान रखने के लिए स्टैंड बनाया है।

टैरिस प्लांटिंग के लिए साइकिल ट्रैक्टर

गंगाराम ने बड़े बंगले में टैरिस प्लांटिंग के लिए एक साइकिल 2 फाल का टै्रक्टर बनाया है। उनका कहना है कि इस साइकिल से अगर कोई अपने टैरिस प्लांटिंग को जोतता है तो उसको साइकलिंग करने के साथ ही साथ प्लांट की भूमि का उपयोग भी हो सकता है। ऐसे में कोई भी टैरिस प्लांट को कुदाल से खोदना नहीं चाहता है। इसके लिए लोगों को मजदूर लगाना पड़ता है।

 

बिना वेल्डिंग के तैयार की साइकिल

गंगाराम ने अपनी तीनों साइकिल बिना वेल्डिंग के ही तैयार की है। उनका कहना है कि उन्होंने बताया कि साइकिल को केवल नट-बोल्ट की मदद से ही तैयार किया है। अगर कहीं वेल्डिंग की जरूरत पड़ी है तो उन्होंने उसको भी किसी प्रकार से नट-बोल्ट के मदद से ही जोड़ा है।

इंजीनियरिंग कॉलेज ने दिया प्रमाण पत्र

इस साइकिल को बनाने के बाद गंगाराम ने इसे 16 अप्रैल को एमएमएम इंजीनियरिंग कालेज में प्रदर्शित किया था। इसके बाद इंजीनियरों द्वारा काफी जांच परख के बाद 23 मई को इंजीनियरिंग कॉलेज ने इसे हाईटेक होने बाद अधिक क्षमता ढोने की सराहना करते हुए प्रमाण पत्र भी दिया।

2 हजार अतिरिक्त लागत से तैयार होगी साइकिल

गंगाराम का कहना है कि इस तरह की साइकिल को तैयार करने में सामान्य साइकिल के कीमत से केवल 2 हजार एक्स्ट्रा लगेंगे। इसके अलावा तीन पहिए वाले साइकिल 5 हजार रुपए की लागत से तैयार हो सकती है।

अगर सरकार का सहयोग मिले तो और भी मॉडल तैयार कर सकता हूं। वैसे भी अपने वर्कशॉप में लगातार नए प्रयोग करके नई साइकिल का मॉडल तैयार करता रहता हूं।

गंगाराम, मैकेनिक