प्रयागराज ब्यूरो । इस समय देशभर से लोग अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए कूच कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को एएमए (इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन) के डॉक्टर्स साइकिल से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। यह सभी मार्निंग में तेलियरगंज के पेट्रोल पंप पर एकत्र हुए और इसके बाद साइकिल से अयोध्या चले गए। जाने वालों में कुल 25 डॉक्टर्स शामिल हैं और सभी शनिवार शाम तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। रविवार को सुबह वह भगवान राम के दर्शन प्राप्त करेंगे।

सचिव ने जारी किया वीडियो

जो डॉक्टर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए वह गले मे जय श्रीराम लिखा पट्टा बांधे हुए थे और साथ ही जयश्रीराम का उदघोष भी कर रहे थे। इसी टीम में शामिल एएमए सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए सभी लोग साइकिल से अयोध्या जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से सेहत को लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने लोगों से रोजाना साइकिल चलाने के लिए समय निकालने की अपील की है। कहा कि कुछ समय अपनी सेहत के लिए भी निकालना जरूरी है। एसोसिएशन के पीआरओ डॉ। अनूप चौहान भी इस टीम में शामिल रहे। बताया कि लौटते समय सभी सदस्य दूसरे वाहन से प्रयागराज आएंगे।

टीम में यह डॉक्टर्स हैं शामिल

एएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ। सुबोध जैन, डॉ। अनिल शुक्ला, सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता, डॉ। मोहित जैन, डॉ। उत्सव सिंह, डॉ। आशीष द्विवेदी, डॉ। हिमांशु भूषण, डा पंकज खत्री, डा राजू विक्रम सिंह, डा सौरभ गुजराती, डॉ। प्रशांत त्रिपाठी, डा। राजीव गौतम, डॉ। मयंक अवस्थी, डॉ। बीके सिंह, डा। सौरभ चंद्र वर्मा, डॉ। अतुल दुबे, डॉ। अरुण तिवारी, डॉ। पंकज गुप्ता, डॉ। सीएस गुप्ता, डॉ। अभिषेक सरन, डॉ। अनुराग वर्मा, डॉ। सपन श्रीवास्तव, डॉ। कुमार कीर्ति सिंह अयोध्या धाम के लिए रवाना होने वालों में शामिल रहे।