हालात हैं खतरनाक

राजस्थान में जैसलमेर जिले में स्थित डांडेवाला गांव में ऑयल इंडिया के कुएं नंबर-नौ से जारी गैस रिसाव पर 10 दिन बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। निरंतर हो रहे गैस रिसाव के कारण हालात विकट बने हुए हैं। हालाकि कुयें से रिसती गैस ने अभी आग नहीं पकड़ी है पर खतरा बराबर बना हुआ है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया के विशेषज्ञ कुएं के निकट डेरा जमाए बैठे है।

सारा इलाका हुआ सील

ओएनजीसी के अधिकारियों का कहना है कि उनका पहला प्रयास यह है कि इस कुएं से निकल रही गैस आग नहीं पकड़े। आग पकडऩे के बाद हालात बेकाबू हो सकते हैं। इस खतरे के चलते ही आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया गया है। डांडेवाला के कुएं से रामगढ़ स्थित विद्युत उत्पादन संयंत्र को गैस की आपूर्ति की जाती है। कुछ दिन पूर्व इस कुएं के निकट जगह-जगह से मिट्टी को हवा में उड़ते देख चरवाहों ने कंपनी के अधिकारियों को गैस रिसाव की सूचना दी थी। अब गैस रिसाव का दबाव कम अवश्य हुआ है, लेकिन यह काबू में नहीं आ पा रहा है।

सीमाक्षेत्र होने के कारण बीएसएफ को सर्तक किया गया

जब सोमवार को गैस रिसाव को बंद करने की कोशिश की गई तो वहां विस्फोट हो गया। अब क्योंकि यह जगह रिहाइशी इलाके से दूर भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर है। इसीलिए भविष्य में ऐसे खतरों को भांपते हुए एतिहात के तौर पर इस घटना के बाद बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk