कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। GATE 2024: गेट एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पिछले महीने 30 अगस्त से शुरू हो चुके थे। ये रजिस्ट्रेसन बिना लेट फीस के कल यानी 29 सितंबर को खत्म होने थे। हालांकि अब इस ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम 2024 (गेट 2024) की लास्ट डेट को बढ़ाकर 5 अक्टूबर 2023 कर दिया गया है। वहीं बात करें 2024 में होने वाले एग्जाम की तो अलग अलग सब्जेक्ट्स के लिए इसकी डेट 3, 4, 10 और 11 फरवरी है जिस दिन ये सारे एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। इस सारी परीक्षा का रिजल्ट एक महीने बाद 16 मार्च 2024 को डिक्लेयर हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट्स को अब 5 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, 5 अक्टूबर के बाद भी स्टूडेंट्स 13 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित और फीमेल कैंडिडेट्स को 900 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, लेट फीस उन्हें 1400 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा, बाकी सभी श्रेणी को 1,800 रुपये फीस देनी होगी, पर लेट फीस के साथ उन्हें 2,300 रुपये देने होंगे।

परीक्षार्थियों जल्द से जल्द बिना किसी देरी के ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम 2024 (गेट 2024) के लिए इसकी आफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर दें, ताकि वो बाद में लगने वाली लेट फीस से बच सकें। परीक्षा का टाइम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

National News inextlive from India News Desk