गौतम बुद्ध नगर (एएनआई)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को नोएडा 400 बेड वाले एक कोविड​​-19 सरकारी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई भी उपस्थित रहे। वहीं उद्घाटन करने के लिए जाने से पहले नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) नोएडा रणविजय सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यात्रा को देखते हुए शनिवार को नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है। लोगों को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। 15 राजपत्रित अधिकारी और लगभग 700 कांस्टेबल को तैनात किया गया है।


गौतम बुद्ध नगर में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
इससे पहले शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोविड​​-19 की स्थिति को लेकर गौतमबुद्धनगर में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गौतम बौद्ध नगर ने शुक्रवार को जिले में 61 नए काेविड-19 मामले दर्ज किए, जिनमें 906 सक्रिय मामले, 4,857 ठीक हो चुके और 43 मौतें सहित जिले के मामलों की संख्या 5,806 थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 1,08,614 है, जिनमें 43,654 सक्रिय मामले, 63,402 ठीक और 1,918 मौतें शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk