जियोनी जीपैड जी 4 में मिल रहे हैं हाई एंड स्पेसिफिकेशंस और दो कलर ऑप्शंस जो हैं ग्रैफाइट ब्लैक और सिल्वर मेटैलिक. इस फैबलेट की एल्युमीनियम यूनीबॉडी डिजाइन इसे काफी स्लीक डिजाइन देती है. इस फैबलेट की थिकनेस है 7.95एमएम. इसमें मिल रहा है 5.7इंच एचडी एलसीडी डिस्पले जो सपोर्ट करता है एंगल्स और 1280x720 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन.

इसके अलावा जियोनी ने इसमें एडवांस स्मार्ट जेस्चर कंट्रोल फीचर्स एड कर दिए हैं जिससे वो एप्लिकेशंस और एक्टिविटीज लॉन्च और यूज की जा सकें जो जेस्चर्स यूज करती हैं.  

जियोनी जीपैड जी4 में मिल रहा है 1.5गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम(इसीलिए इसमें एलिफ ई7 की तरह स्नैपड्रैगन800 एसओसी नहीं है). इसकी वजह से इसका प्राइस Rs 20,000 से कम है. कैमरे की बात करें तो इसमें मिल रहा है ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13एमपी रियर कैमरा और 5मोगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें मिल रहे हैं 3जी, वाई-फाई और ए-जीपीएस के साथ जीपीएस के ऑप्शंस. जीपैड जी4 में मिल रही है 16जीबी इंटर्नल मेमोरी पर इसकी एक्सपैंडेबल मेमोरी के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है. इस फोन में है 3200एमएएच बैटरी और ये एंड्रोइड 4.2.2 जेली बीन पर काम करता है.

जीपैड जी4 में कस्टमाइज्ड अमीगो ऑप्रेटिंग सिस्टम की वजह से कुछ एडिशनल फीचर्स मिल रहे हैं. ये फीचर्स हैं फेस ब्यूटी इफेक्ट्स, हैंड्स फ्री फोटोज, जेस्चर रिकगनिशन, मोशन सेंसिंग, पैनोरमास मोड(हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल), फेस डिटेक्शन और टच फोकस. इसके अलावा इसमें एंहांस्ड ऑडियो आउटपुट के लिए मिलेगा इनबिल्ट डिजिटल थियेटर सिस्टम(डीटीएस) टेकनोलॉजी. होमब्रिउड अमीगो प्रोफेशनल कैमरा इंटर्फेस और म्यूजिक प्लेयर.

Technology News inextlive from Technology News Desk