अमेरिका की एक कोर्ट ने गवर्नमेंट को ऑर्डर दिया है कि 30 दिन के अंदर हर ऐज की लड़कियों के लिए दुकानों पर मॉर्निंग ऑफ्टर पिल या गर्भनिरोधक गोलियां उपलब्ध कराए.

जज एडवर्ड कोरमैन ने कहा कि साल 2011 में सरकार द्वारा गर्भनिरोधक गोलियों के 17 साल से अधिक उम्र की लड़कियों के लिए ही उपलब्ध कराए जाने का डिसीजन पॉलिटिकल प्रेशर में लिया गया था.

हेल्थ मिनिस्टर कैथलीन सेबेलियस ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के उस डिसीजन को पलट दिया था, जिसमें इन मेडिसिन के सभी उम्र की लड़कियों के लिए उपलब्ध होने की बात कही गई थी. हेल्थ मिनिस्टर के इस डिसीजन का प्रेसिडेंट ओबामा ने भी समर्थन किया था.

 

कोर्ट के इस डिसीजन के बाद अब 16 साल और इससे कम उम्र की लड़कियों को गर्भनिरोधक गोलियां खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत नहीं होगी. सेंटर फॉर रिप्रोडक्टिव राइट्स ग्रुप ने इस डिसीजन को महिलाओं की जीत बताया है.

वहीं अमेरिकी रूढि़वादियों का मानना है कि गर्भनिरोधक गोलियों को सभी उम्र की लड़कियों को उपलब्ध कराने से युवाओं में यौन प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा. इस बीच अमेरिकी गवर्नमेंट ने कहा है कि वह कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है. 2011 में एफडीए ने कहा था कि बच्चे पैदा करने सकने वाली उम्र की सभी लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियों का यूज कर सकती हैं.

International News inextlive from World News Desk