नई दिल्ली (पीटीआई)। एक दिन पहले के कारोबारी सत्र में सोने के भाव 47,991 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। दिल्ली हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 153 रुपये ऊंचे रहे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि सोने के भाव में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के उछाल की वजह से देखने को मिली। घरेलू बाजार में पीली धातु की तेजी में रुपये की कमजोरी का भी फायदा मिला।

चांदी 665 रुपये फिसली, कीमत 49,235 रुपये प्रति किलो

अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 गिर कर बंद हुआ। शुक्रवार को एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 75.84 रुपये रही। रुपये में यह गिरावट निवेशकों के भरोसे में आई गिरावट और मुनाफावसूली की वजह से देखने को मिली। चांदी के भाव 665 रुपये फिसल कर 49,235 रुपये प्रति किलो रह गए। एक दिन पहले कारो यह कीमत 49,900 रुपये प्रति किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़कर 1,734 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 17.62 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

Business News inextlive from Business News Desk