नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 440 रुपये की उछाल के साथ 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत वैश्विक रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में तेजी रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।

दिल्ली में चांदी का रेट 74,350 रुपये प्रति किलोग्राम

घरेलू सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का रेट 1,050 रुपये की तेजी के साथ 74,350 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी की वजह से घरेलू सराफा बाजार में सोने का हाजिर भाव में उछाल देखने को मिला। दिल्ली में सोने का रेट 440 रुपये प्रति 10 की तेजी के साथ 60,820 रुपये प्रति 10 के स्तर पर पहुंच गया।

इंटरनेशनल बाजार में सोना 1,964 डॅालर प्रति औंस

ग्लोबल सराफा बाजार में सोना-चांदी दोनों कीमती धातुओं के भाव में तेजी दर्ज की गई। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का सौदा 1,964 डॅालर प्रति औंस और चांदी का 24.35 डॅालर प्रति औंस के भाव पर किया गया। गांधी ने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़ों में बढ़ोतरी की रिपोर्ट के बाद ब्याज दरों के निकट भविष्य में कम होने की उम्मीद से सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई।

Business News inextlive from Business News Desk