कानपुर। गूगल ने अपने नए एंड्राइड वर्जन एंड्राइड क्यू का नाम जारी कर दिया है। गूगल ने इसे एंड्राइड 10 नाम दिया है। कंपनी ने अपनी पिछले 10 साल का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए एंड्राइड क्यू का नाम किसी मिठाई पर नहीं रखा है। गूगल ने पिछले कई एंड्राइड वर्जनों के नाम डोनट, कप केक, जिंजर ब्रेड, आईस क्रीम, सैंडविच, जेलीबीन, किट-कैट, लाॅली पाॅप, मार्स मेलो, नोगट, ओरियो और पाई हैं।हमेशा कि तरह इस बार भी गूगल एंड्राइड क्यू के लिए किसी मिठाई का नाम खोज रहा था जिसका नाम क्यू से शुरू हो, पर इस अल्फाबेट से किसी मिठाई का नाम नहीं शुरु होता।

क्यों पड़ा एंड्राइड 10 नाम
वहीं गूगल के एक स्पोक्स पर्सन ने बताया कि एंड्राइड 10,एंड्राइट क्यू वर्जन का वर्जन नंबर है। उन्होंने आगे कहा कि इस बदलाव के लिए ये सही समय है। वहीं कहा जा रहा है कि नए एंड्राइड यूजर्स के लिए ये जानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि उनके फोन में लेटेस्ट वर्जन है या फिर पुराना। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वो यूजर एंड्राइड वर्जन के नामों से फैमिलियर नहीं रहा होगा।
एंड्राइड क्यू को दिया एंड्राइड 10 नाम,अब गूगल नहीं रखेगा मिठाइयों के नाम

Xiaomi Mi A3 इंडिया में होने जा रहा लाॅन्च, जानें बेहतरीन फीचर्स के साथ दाम

लोगो में भी हुए बदलाव
एंड्राइड सेंट्रल के मुताबिक एंड्राइड के लोगो में भी हल्का से बदलाव किया गया है। हरे रंग के एंड्राइड मैसकाॅट की पहले फुल बाॅडी नजर आती थी पर अब सिर्फ उसका सिर ही दिखेगा। वहीं हरे की जगह एंड्राइड का फाॅन्ट ब्लैक कर दिया गया है।

नोकिया 105 फोर्थ जेनेरेशन फोन हुआ लाॅन्च, जानें फीचर्स और दाम