तो बंद हुआ नेक्सस 5

गूगल ने अपनी फ्लेगशिप स्मार्टफोन रेंज नेक्सस के पांचवी जेनरेशन की बिक्री को अंतिम रूप से बंद कर दिया है. यह फोन अभी तक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्छी पसंद बना हुआ था. लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने इस डिवाइस को डिसकंटीन्यू करने का फैसला किया है. जल्द लांच होगा नेक्सस 6

गूगल का नया स्मार्टफोन नेक्सस 6 के लांच होने का रास्ता साफ हो गया है. अंग्रेजी वेबसाइट द वर्ज से गूगल ने कहा है कि फिलहाल नेक्सस 5 के कुछ पार्ट्स बाजार में उपलब्ध रहेंगे. लेकिन इस समय हमारा पूरा फोकस हमारी अगली डिवाइस नेक्सस 6 को लांच करने पर है. सूत्रों के मुताबिक मोटोरोला द्वारा बनाई गए नेक्सस 6 में 2.7GHz का क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन प्रोसेसर है. यह प्रोसेसर Adreno 420 जीपीयू और 3जीबी रैम से लैस है. इसलिए इस डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड शानदार होने की उम्मीद है.

डिवाइस स्क्रीन है थोड़ी

गूगल ने अपनी अगली डिवाइस नेक्सस 6 में 5.9 इंच की स्क्रीन रखी है जिससे यह डिवाइस पकड़ने में थोड़ी बड़ी लग सकती है. इसलिए अपने साइज की वजह से नेक्सस 6 कुछ लोगों के लिए एक उपयुक्त डिवाइस के रूप में नहीं उभरती है. ऐसे में जो लोग एक कंपलीट एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक होंगे वह मोटो जी और मोटो एक्स को ट्राई कर सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk