टीवी पर खेल सकेंगे गेम्स

गूगल आज अपना छोटा सेट-टॉप लांच कर सकता है जो कि रोकू, अमेज़न फायर टीवी और ऐपल टीवी जैसा होगा. आज सैन फ्रांसिस्को में दो दिन की डेवलपर कॉफ्रेंस गूगल I/O शुरू होगी. इसी कॉफ्रेंस में गूगल के इस सेट-टॉप बॉक्स पेश किए जाने की संभावना है. गूगल का ये सेट-टॉप बॉक्स गूगल के नए एंड्रॉयड टीवी सोफ्ववेयर पर वर्क करेगा. गूगल का ये टीवी एंड्रॉयड सोफ्टवेयर आपके टेलीविजन पर आप के लिए गेम्स खेलने, मूवी देखने जैसी अन्य चीजों के लिए बनाया गया है. ये खबर वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवालों से मिली है.

टीवी पर कब्जा

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के इस डिवाइस पर किसी और कंपनी का ब्रैंड नेम होगा. गूगल का सेट-टॉप बॉक्स लांच करने का मोटिव भी अन्य टेक्नॉलजी कंपनियों जैसा ही लगता है. माइक्रोसॉफ्ट से लेकर ऐपल तक सभी टेक्नॉलजी कंपनियां टीवी पर कब्जे की कोशिश में हैं क्योंकि लोग टीवी पर ज्यादा टाइम बिताते हैं. वहीं अमेजन ने अपने ऑनलाइन रिटेल बिजनेस को लंबे समय तक मजबूती देने के लिए अमेजन फायर टीवी नाम से अपना वीडियो स्ट्रीमिंग डिवाइस अप्रैल में लांच किया था.

Business News inextlive from Business News Desk