कर्मचारियों के खिले चेहरे
भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को दशहरा और दीपावली से पहले एक बड़ी खुशखबरी मिली है। केंद्र सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद रेलकर्मियों को चालू वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान कर दिया है। इससे रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को सीधे फायदा मिलेगा। बोनस का प्रस्ताव बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रखा गया। सूत्रों की मानें, तो पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव पर हामी भर दी है। बोनस मंजूरी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे।

8,897 करोड़ रुपये का खर्च
खबरों के मुताबिक, 12 लाख रेलकर्मियों को इस महीने 8,897 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे। यह पिछले 3 साल के बराबर ही होगा। वित्तीय संकट के बावजूद यह भुगतान उत्पादकता-संबंधित बोनस (पीएलबी) के तहत किया जाएगा। ऐसे में हर साल के तरह इस बार भी दशहरे से पहले कर्मचारियों को बोनस बांट दिया जाएगा। बताते चलें कि उत्पादकता आधारित बोनस से रेलवे पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk