आज दाखिल करना है जवाब
दिल्ली में सरकार गठन के मामले को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार को आज अदालत में अपना जवाब दाखिल करना है. ऐसा माना जा रहा है कि उपराज्यपाल की ओर से राष्ट्रपति को राजधानी की सियासी हालत पर अपनी रिपोर्ट भेजे जाने और सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े दल को बुलाकर संभावनाएं तलाशने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद केंद्र व सूबे की सरकार अदालत में यह कह सकती है कि उसने दिल्ली में नई सरकार बनाने की कवायद शुरू कर रखी है.

पेश किया जा सकता है 'आप' के स्टिंग का फुटेज
दिल्ली की राजनीति में भूचाल लाने वाले स्टिंग 'ऑपरेशन पर्दाफाश' की वीडियो फुटेज भी आज सुप्रीम कोर्ट में पेश की जा सकती है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता में भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए इस स्टिंग को जारी किया था. स्टिंग में कथित तौर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर संगम विहार से आप के विधायक दिनेश मोहनिया को पार्टी के पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं. स्टिंग 41 मिनट का है, लेकिन 17 मिनट 46 सेकेंड का अंश ही दिखाया गया. इसमें शेर सिंह डागर व रघुबीर दाहिया नामक शख्स भाजपा नेताओं की ओर से तय रणनीति आप विधायक को बता रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने स्टिंग के जरिए डागर पर आरोप लगाया है कि वह दिनेश को 4 करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली विधानसभा भंग करने के संबंध में उच्चतम न्यायालय में मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई मंगलवार को है. वह तभी अदालत को यह स्टिंग सौंपेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk