दामों में होगी गिरावट
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार शाम यहां मंत्रियों के एक समूह की बैठक के बाद कहा कि दाल के थोक भाव नीचे आने शुरू हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में खुदरा भाव भी नीचे आ जाएंगे। सरकार केंद्रीय भंडार के 103 और सफल के 350 से अधिक आउटलेट के जरिये राष्ट्रीय राजधानी में अरहर दाल 120 रुपये प्रति किलो की दर से मुहैया करा रही है। उत्तराखंड व आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी सस्ती दर पर दालें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। हरियाणा में हैफेड से रियायती दरों पर दाल बेचने के लिए कहा गया है।अन्य राज्यों में भी इसी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक केंद्र सरकार के दबाव के बाद राज्यों ने बीते दो-तीन दिन में जमाखोरों के खिलाफ 3,290 छापे मारे हैं। इनमें करीब 36,000 टन दाल बरामद हुई है।

केंद्र ने डाला था दबाव

यह दुखद है कि केंद्र के दवाब के बाद ही राज्यों ने छापेमारी की है। देश में दाल की पैदावार कम हुई है। इसलिए आपूर्ति में दिक्कत आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दालों का उत्पादन कम हुआ है। फिर भी भारत मलावी, मोजाम्बिक और म्यांमार जैसे देशों से दाल का आयात कर रहा है। इस उच्च स्तरीय समूह में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू शामिल हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में भी दालों पर चर्चा हुई। कैबिनेट सचिव ने भी अलग से बैठक कर दालों की बढ़ती कीमतों का जायजा लिया।

छापों में कहां मिली कितनी दाल

केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का कहना है कि 10 राज्यों में जमाखोरों व मुनाफाखोरों के यहां छापेमारी से अब तक 35,288 टन दालें जब्त की गई हैं। सबसे ज्यादा 23,340 टन दालें महाराष्ट्र में जब्त हुई हैं। महाराष्ट्र सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ 276 छापे मारे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में छापेमारी की 52 कार्रवाइयों में 4,525 टन दाल जब्त की गई है। इसी तरह मध्य प्रदेश मंे 25 छापे मारे गए। वहां 2,295 टन दाल जब्त हुई है। हरियाणा में 1,168 टन, आंध्र प्रदेश में 859 टन, तेलंगाना में 2,546 टन, कर्नाटक में 479 टन तथा हिमाचल प्रदेश में दो टन से अधिक दाल जब्त हुई है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में कितनी जगह छापे मारे गए या कितनी दाल बरामद हुई, इस बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk