37 लाख छोटे उद्यमियों को

जानकारी के मुताबिक वित्त्ा मंत्री अरुण जेटली पंजाब नेशनल बैंक के एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। जिसमें उन्होंने कुछ उद्यमियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी जारी किए। इतन ही नहीं इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मुद्रा योजना की आगे की रणनीति के बारे में जानकारी दी। उनका कहना है कि मुद्रा योजना के तहत सरकार अथक प्रयास कर रही है। अब तक करीब 37 लाख छोटे उद्यमियों को 24,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक सूक्ष्म व छोटे कारोबारियों को करीब 1.22 लाख करोड रुपये का ऋण देने की तैयारी में हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस योजना के इन गरीब लोगों को कर्ज लेते समय न तो कोई गारंटी देनी होगी और न ही किसी तरह की जमानत देनी होगी।

तीन श्रेणियों में मिलेगा कर्ज

वित्तमंत्री अरुण जेटली का कहना है कि सरकार का लक्ष्य मार्च 2016 तक मुद्रा के तहत 1.25-1.75 करोड छोटे उद्यमियों को कर्ज देने की कोशिश में हैं। जिसमें उद्यमियों को शिशु श्रेणी, किशोर श्रेणी और तरण श्रेणी में कर्ज दिया जायेगा। जिसमें शिशु श्रेणी में 50 हजार रुपये, किशोर श्रेणी में 50 हजार से पांच लाख रुपये और तरण श्रेणी के तहत पांच से दस लाख रुपये तक मिलेगा। सरकार का मानना है इस मुद्रा योजना के तहत देश में रोजगार का काफी बड़ी संख्या में सृजन होगा। इससे बेरोजगारों को काम मिलने से देश में बेरोजगारी का ग्राफ काफी तेजी से घटेगा।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk