अहमदाबाद (पीटीआई)। शनिवार को एक अधिकारी ने बताया की गुजरात ने अपने पहले ओमिकॉन के वेरिएंट एक्सई का पहला का मामला दर्ज कर लिया है। एक्सई का मामला तब सामने आया जब मुंबई के एक व्यक्ति ने वडोदरा की अपनी यात्रा के दौरान कोविड ​​​​-19 के लिए टेस्‍ट करवाया। उस व्यक्ति ने पिछले महीने संक्रमण के लिए टेस्‍ट करवाया था, जिसके बाद वह मुबंई वापस लौट आया था। लेकिन शुक्रवार को रिपोर्ट मिलने के बाद उस व्यक्ति में एक्‍सई सब- वेरिएंट का पता चला। उन्होंने आगे कहा कि वडोदरा में अधिकारियों को संक्रमित व्यक्ति की वर्तमान स्थिति के बारे में पता नहीं है।

यह वेरिएंट पुराने वालों की तुलना में ज्‍यादा है खतरनाक

वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन ने बताया कि एक्‍सई , ओमिक्रोन का नया वेरिएंट है। साथ ही बताया कि यह वेरिएंट पुराने वालों की तुलना में ज्‍यादा खतरनाक है। वडोदरा नगर निगम के स्वास्थ्य डिपार्टमेन्‍ट के अधिकारी देवेश पटेल ने बताया कि, "मुंबई में सांताक्रूज के एक व्यक्ति ने 12 मार्च को वडोदरा की यात्रा के दौरान सीओवीआईडी ​​​​-19 के लिए टेस्‍ट करवाया था। उस समय उसकी पत्‍नी भी उसके साथ थी।" उन्‍होनें बताया कि वह व्यक्ति किसी काम से वडोदरा आया था और एक होटल में रुका था

ओमिक्रोन के वेरिएंट एक्सई से पाया गया संक्रमित

पटेल ने कहा, कि बुखार होने के बाद, उन्होंने एक निजी लैब में खुद का सीओवीआईडी ​​​​-19 के लिए टेस्‍ट करवाया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है। उन्‍होनें बताया कि "वह 12 मार्च को पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसका सैंपल जीनोम टेस्‍ट के लिए भेजा गया था। उन्‍होनें आगे बताया कि कल मिली रिपोर्ट के रिजल्‍ट के अनुसार वह ओमाइक्रोन के वेरिएंट एक्सई से संक्रमित पाया गया है। देवेश पटेल ने कहा, "उन्होंने अपने सैंपल के लिए अपने रिश्तेदारों का स्थानीय पता प्रदान किया था। वह जल्द ही मुंबई लौट आए थे। स्थानीय अधिकारियों को मरीज की और स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।"

National News inextlive from India News Desk