मोरबी (एएनआई)। गुजरात में मोरबी हैंगिंग ब्रिज गिरने की घटना में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की माैत हो चुकी है। रविवार शाम हुए हादसे के बाद से घटना स्थल पर अभी भी 200 से अधिक कर्मी राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं। इस हादसे को लेकर जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो काफी दर्दनाक हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार को गुजरात के मोरबी शहर में पुल के ढहने का वो मंजर काफी भयावह है। उन्होंने पलक झपकते एक खुशनुमा माहाैल को चीखपुकार में बदलते देखा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कैसे वे घायलों को ले गए, उनमें से कुछ बच्चों के बेजान शरीरों को अपनी बाहों में लिए हुए थे। एक ऐसी उम्मीद से जकड़े हुए थे कि वे किसी तरह उन्हें बचा लेंगे।


सब कुछ एक सेकंड में हो गया
एक चाय विक्रेता ने पुल टूटने की घटना को बेहद करीब से देखा है जिससे वह काफी दहशत में है। हादसे के मंजर को बयां करते वक्त उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। उसने बताया कि सब कुछ सेकंड में हो गया। हवा में झूलता पुल पानी में समा गया। लोग पुल पर लटके हुए थे और बाद में पानी में गिर गए क्योंकि उनकी पकड़ ढीली हो गई थी। पुल गिरने से 7 महीने की गर्भवती महिला की भी मौत हो गई। हादसे ने मुझे अंदर तक चकनाचूर कर दिया। हर जगह बस लोग मर रहे थे। मैंने जितना हो सके मदद करने की कोशिश की। लोगों को अस्पताल ले गया। मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। एक छोटा बच्चा था। हमने उसे बचाने की कोशिश की।
सिर्फ लोगों की मदद करते रहे
वहीं हसीना भेन नाम की एक स्थानीय महिला ने इस भयानक घटना के बारे में बताते हुएकहा कि मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि सुबह कब हुई। मैं और मेरा परिवार पूरी रात लोगों को अस्पताल ले जाने में शामिल थे। मैंने अपने दोनों वाहन घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए लोगों को दे दिए हैं। मेरे दो बेटे और एक बेटी पूरी सिर्फ लोगों की मदद करते रहे हैं और अब भी जारी हैं। जब हम छोटे-छोटे मासूमों को अस्पताल लेकर जा रहे थे और उनकी सांसे टूट रही थी। कुछ लोग तो ऐसे थे जिनके शरीर में कुछ नहीं था लेकिन बस एक उम्मीद थी कि शायद इनकी जान बच जाए। हादसे के इन दृश्यों ने मुझे अंदर से तोड़ कर रख दिया। मैं इसके बारे में बोल भी नहीं सकती।
मृतकों की संख्या 132 पहुंची
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या सोमवार सुबह 132 हो गई थी। रविवार शाम हुए हादसे के बाद से घटना स्थल पर नौसेना, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा राहत बल), वायुसेना, सेना और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंच गई। 200 से अधिक लोगों ने पूरी रात तलाशी और बचाव अभियान चलाया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा आपराधिक मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू हो गई है। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्षभाई सांघवी, मंत्री बृजेशभाई मेराजा और राज्य मंत्री श्री अरविंदभाई रैयानी आधी रात को घटनास्थल पर पहुंचे और व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान का जायजा लिया और निर्देश दिए।

National News inextlive from India News Desk