अहमदाबाद (पीटीआई)। कोरोना से लड़ाई के लिए गुजरात सरकार ने एक नया कदम उठाया है। राज्य में जितने भी ऐसे लोग हैं जो कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि उन लोगों को बचाया जा सके जो कोरोना पीडि़तों के संपर्क में आए हैं। इस बात का एलान गुजरात सरकार के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने रविवार को किया। बता दें राज्य में अब तक कुल 18 मरीज कोरोना से पीडि़त हैं, इसमें एक की रविवार को मौत भी हो गई।

संपर्क में आए लोग अपनी जांच करवा सकें

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'सरकार ने कुल 18 कोरोना पीडि़तों का नाम अफिशल डिक्लेयर करने का फैसला लिया है। ताकि उनके संपर्क में आने वाले पड़ोसियों, व्यापारिक सहयोगी या वे जो उनके संपर्क में आए, सभी अपनी जांच करवा सकें।' यही नहीं नितिन पटेल ने यह भी कहा, 'यदि कोई व्यक्ति सरकारी हॉस्पिटल में टेस्ट करवाने जाता है और वह पॉजिटिव पाया गया तो उसका इलाज वहीं पर तुंरत शुरु हो जाएगा।'

गुजरात में फैला है वायरस

गुजरात में अब तक सामने आए कुल 18 मरीजों में सात अहमदाबाद से है जबकि तीन-तीन मरीज सूरत, वडोदरा और गांधीनगर से मिले हैं। जबकि एक-एक कछ और सूरत में मिला। बता चलें देश में कोरोना पीडि़तों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है, जबकि आठ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk