शांति बनाए रखने की अपील
अधिकारियों के मुताबिक, आज पंजाब बंद के दौरान पंजाब पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. पुलिस गरमपंथी सिख संगठनों और उनके नेताओं पर भी नज़र बराबर नजर रखे है. प्रशासन की ओर से बंद के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की जा रही है. इसके अलावा कुछ जगहों के लिए रिजर्व पुलिस बल को भी बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक गुरबख्श सिंह हरियाणा के अंबाला में लखनौर साहिब गुरुद्वारे में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. गुरबख्श सिंह की भूख हड़ताल का आज 58वां दिन है. डॉक्टरों उनके स्वास्थ्य की जांच की है. उन्होंने कहा कि गुरबख्श सिंह की सेहत लगातार गिरती जा रही है.

सरकारें नही हैं गंभीर
गौरतलब है कि गुरूबख्श सिंह के समर्थन में हर दिन कोई न कोई सिख संगठन उतरता है. बीते दिनों जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई के लिए भाई गुरबख्श सिंह खालसा के संघर्ष के समर्थन में सिख जत्थेबंदियां आयी थी. इस दौरान सिख जत्थेबंदियों ने 10 जनवरी को पंजाब बंद का आह्वान किया था. इसके अलावा दमदमी टकसाल अजनाला के प्रमुख अमरीक सिंह ने भी 10 जनवरी को पंजाब बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने की अपील की थी. अमरीक सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य और केंद्र सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk