कोर्ट परिसर की सुरक्षा के दावे हुए तार-तार

वाराणसी के कोर्ट परिसर में एक वकील के तख्त के नीचे से हैंडग्रेनेड मिला है। मौके पर पहुंचे बम निरोधी दस्ते ने हैंडग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया है। कोर्ट परिसर को खाली करा कर पूरे परिसर की जांच की जा रही है।वाराणसी के एसएसपी विकास कुल्हारे ने कहा कि बम को डिफ्यूज कर दिया गया है। हम वकीलों को बाहर निकालकर पूरे परिसर की चैकिंग करवा रहे हैं। लेकिन कोर्ट परिसर में जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से वाराणसी पुलिस और प्रशासन पर सवालिया निशान लग गया है।

चेकिंग के दौर दस्ते को मिला हैंड ग्रेनेड

रोज की तरह ही शनिवार कि सुबह 8 से 10 बजे के करीब बम निरोधक दस्ता रोजाना की तरह जांच कर रहा था। कि तभी उन्हें अपने मैटल डिटेक्टर में बीप की ध्वनि सुनाई दी। आसपास छानबीन की गई तो वहां पर एक जिंदा हैंड ग्रेनेड पड़ा था। बम निरोधक दस्ते ने तुरंत हैंड ग्रेनेड को डिफ्यूज किया। कोर्ट परिसर में हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना से हंगामा मच गया। वकील और जनता इधर-उधर भागने लगे। ज्ञात हो इससे पहले भी वाराणसी के  कचहरी परिसर में दो धमाके हो चुके हैं। घटना की जांच की जा रही है कि यह ग्रेनेड कोर्ट में कैसे पहुंचा और यहां क्यों रखा गया।

National News inextlive from India News Desk