कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ शुक्रवार (16 जुलाई) को अपना 38वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। अभिनेत्री का बॉलीवुड में एक लंबा और शानदार करियर रहा है और उन्होंने मूल बोली सीखने से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाने तक का लंबा सफर तय किया है। बी-टाउन बार्बी डॉल ने कई हिट फिल्में दी हैं, चार फिल्मफेयर पुरस्कार नाॅमिनेशन प्राप्त किए हैं और एक बड़ा फैन बेच बनाया है।

क्या है असली नाम
आप सभी उन्हें कटरीना कैफ के नाम से जानते हैं, लेकिन कैट का असली नाम कटरीना टरकोट है। अभिनेत्री ने जानबूझकर अपना अंतिम नाम बदल दिया था ताकि लोगों को उच्चारण करने में आसानी हो। इसलिए अब वह कटरीना कैफ कहलाती हैं।

हांगकांग में हुआ जन्म
कटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था और वे कई देशों में रही। भारत आने से पहले उनका आखिरी पड़ाव लंदन था। जिसके बाद वह भारत आ गई और यहां की फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। कटरीना के सात भाई-बहन हैं - तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें और एक बड़ा भाई।

14 साल की उम्र में बनी माॅडल
कैटरीना जब 8 वर्ष की थी तब फ्रांस चली गई थी, और बाद में स्विट्जरलैंड, पोलैंड, जर्मनी और बेल्जियम सहित देशों में रहने लगी। उन्होंने लंदन में इंजीनियरिंग की, लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया। कैटरीना को माॅडलिंग का काफी शौक था। स्कूली दिनों के दौरान ही उन्होंने माॅडलिंग शुरु कर दी थी। पहली बार 14 साल की उम्र में वह माॅडल बनी थी।

बूम थी पहली फिल्म
बॉलीवुड में कटरीना की यात्रा तब शुरू हुई जब भारतीय फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने उन्हें लंदन में एक फैशन शो में देखा और उन्हें 2003 में अपनी पहली फिल्म 'बूम' में कास्ट किया। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। मगर बोल्ड सीन देकर कटरीना ने रातों-रात सुर्खियां बटोर ली थी।

ऐसा है फिल्मी करियर
कटरीना कैफ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में 'एक था टाइगर' (2012), 'धूम 3' (2013) और 'टाइगर जिंदा है' (2017) और 'भारत' (2019) अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हैं। बॉलीवुड में कुछ असफल प्रयासों के बाद, उन्होंने आखिरकार विपुल शाह की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी में अक्षय कुमार अभिनीत, 'नमस्ते लंदन' (2007) के साथ सफलता का स्वाद चखा। कुमार और कैटरीना ने 'वेलकम' (2007) और 'सिंह इज किंज' में फिर से काम किया और दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अन्य सितारों के साथ कैटरीना के बॉक्स ऑफिस सफल होने में 'न्यूयॉर्क' (2009), 'राजनीति' (2010), 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' (2011) और 'एक था टाइगर' (2012) शामिल है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk