कानपुर। Happy Birthday Rohit Shetty: अगर सेवेंटीज के दौर की फिल्मों की याद करें तो उस टाइम में रिलीज हुई ज्यादातर एक्शन और थ्रिलर मूवी में एक कलाकार का चेहरा अपने आप ही सामने आ जाता है। ये जाना पहचाना फेस था स्टंटमैन शेट्टी का जिनका पूरा नाम मुधु बाबू शेट्टी था। इन्हीं के बेटे हैं फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी। आज लगातार सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ब्लॉक बस्टर फिल्में बनाने वाले रोहित ने अपने शुरूआती दौर में काफी स्ट्रगल किया है। वे पहले फिल्मों के सेट्स पर स्पॉयब्वॉय का काम किया करते थे बाद में उन्होंने कई फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। स्टंटमैन के बेटे होने के नाते रोहित को जबरदस्त स्टंट और एक्शन से भरी फिल्में बनाने के लिए ही जाना जाता है, इसके बावजूद उन्हें सबसे ज्यादा शोहरत और कामयाबी दिलाने वाली गोलमाल फ्रेंचाइजी साबित हुई। आइये जानें इस फ्रेंचाइजी से जुड़ी कुछ ऐसे फैक्टस जिनके बारे में आपको नहीं पता होगा।

happy birthday rohit shetty: इस एक्शन डायरेक्टर की कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल बनी रिकॉर्ड ब्लॉकबस्टर

गोलमाल का सफर

गोलमाल सीरीज की फिल्मों को पहले शिल्पी मेहताऔर बाद में रोहित शेट्टी और संगीता अहीर ने मिल कर प्रोड्यूस किया।अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े फिल्म के सभी पार्ट में नजर आये हैं जबकि करीना कपूर और कुणाल खेमू चार फिल्मों में से दो पार्ट में दिखाई दिए। पहली फिल्म गोलमाल: फन अनलिमिटेड 2006 में, दूसरी फिल्म गोलमाल रिटर्न्स 2008 में, गोलमाल 3 2010, और गोलमाल अगेन 2017 रिलीज हुई थी। तीसरी फिल्म गोलमाल 3 उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई थी। चौथी फिल्म गोलमाल अगेन उस साल दीवाली के दिन रिलीज हुई थी।

happy birthday rohit shetty: इस एक्शन डायरेक्टर की कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल बनी रिकॉर्ड ब्लॉकबस्टर

क्या है खास

गोलमाल को बॉलीवुड में छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सीरीज बताया गया है जो एक स्क्रूबॉल कॉमेडी फ्रैंचाइजी मानी गई है। सीआईडी 999 फ्रेंचाइजी, सीबीआई फ्रेंचाइजी, मेजर महादेवन फ्रेंचाइज और राज सीरीज के बाद यह पांचवीं भारतीय फिल्म फ्रेंचाइजी है जिसके चार पार्टस रिलीज हुए हैं।फिल्म के टाइटिल में गोलमाल इसके चार मेन करेक्टर गोपाल, लकी, माधव और लक्ष्मण चारों के नाम के फर्स्ट लेटर्स से मिल कर बना है। सभी फिल्मों में अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर ने गोपाल, माधव, लक्ष्मण और लकी का रोल प्ले किया है, और चारों ही फिल्में एक-दूसरे की रिबूट हैं।

happy birthday rohit shetty: इस एक्शन डायरेक्टर की कॉमेडी फ्रेंचाइजी गोलमाल बनी रिकॉर्ड ब्लॉकबस्टर

आयेगा पांचवा पार्ट

ऐसा माना जा रहा है कि चार फिल्में रिलीज होने के बाद, निर्देशक रोहित शेट्टी फ्रैंचाइजी का फिफ्थ पार्ट भी बनाना जा रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि सही स्क्रिप्ट मिलने पर वे निश्चित रूप से अगला पार्ट बनाना चाहेंगे। ऐसा भी सुनने में आया था कि फिल्म का परमानेंट पार्ट रहे अभिनेता अजय देवगन और रोहित के साथ काम कर चुके सुपर स्टार शाहरुख खान भी नए एडीशन में काम करने के लिए इंट्रेस्टेड हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस इंस्टालमेंट में करीना कपूर खान की भी वापसी हो सकती है। रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा, जिसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान थे के सॉन्ग आंख मारे के वीडियो में गोलमाल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त आने की अटकलों को और बल मिला था। इस वीडियो में, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर सहित चारों मेन एक्टर्स नजर आये थे और उन्होंने अपने हाथ की हथेली से नंबर 5 का इशारा किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk